मध्यप्रदेश के दौरे पर BJP के ‘चाणक्य’, विरोधियों में मची हलचल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज ग्वालियर और चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे हैं। वह शिवपुरी, गुना और ग्वालियर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

BJP

शाह का यह दूसरा दौरा है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष मंगलवार को सुबह 11 बजे वायुयान से ग्वालियर हवाईअड्डे पर पहुचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से शिवपुरी रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:- BJP नहीं झोंक सकती ‘संजय’ की ‘आंख’ में धूल! इसीलिए अब निपटारा करेगा सुप्रीम कोर्ट

शिवपुरी के तात्याटोपे स्मारक पहुंचकर वह माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद पोलोग्राउंड में ग्वालियर व चंबल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:- शाह के मध्य प्रदेश दौरे से पहले आया पार्टी में भूचाल, इस नेता को हटाने की उठी मांग

तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह शिवपुरी से गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे। गुना से ग्वालियर आकर फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई की समाधि और छत्री स्थित विजयाराजे सिधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ग्वालियर में युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV