Ambience Mall के मालिक Raj Singh Gehlot पर 200 करोड़ की धोकाधड़ी का मामला दर्ज, ED ने किया गिरफ़्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बैंक धोखाधड़ी मामले में एंबिएंस मॉल के मालिक राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है। ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गहलोत को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है और बाद में उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी अधिकारियों के मुताबिक बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला 200 करोड़ रुपये का है।

Ambience Mall in Vasant Kunj, New Delhi - Price, Reviews & Floor Plan

गहलोत से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सीबीआई को गुरुग्राम में लगभग 18.98 एकड़ भूमि पर एक वाणिज्यिक भवन के कथित अवैध निर्माण के मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। यह आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन पर एंबिएंस मॉल बनाया गया था वह एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए थी।

सीबीआई ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर एक निजी व्यक्ति, गहलोत, एंबिएंस लिमिटेड और एंबिएंस डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और हुडा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अज्ञात अधिकारियों और अज्ञात निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ईडी और सीबीआई ने पिछले साल गहलोत के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी को यहां से 16 लाख रुपए कैश और करीब 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। ईडी पिछले कुछ महीनों में कई बार राज सिंह गहलोत से पूछताछ भी कर चुकी है। जांच में ये भी पता चला है कि राज सिंह गहलोत ने गुरुग्राम में जो एंबिएंस मॉल बनाया है, दरअसल वो आवासीय प्लॉट पर बनाया गया है। ये सब कुछ राज सिंह गहलोत ने अपने राजनैतिक रसूक से हासिल किया है।

LIVE TV