कल से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, ADGP ने जम्मू श्रीनगर NH पर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

अमरनाथ के लिए पहला जत्था कल जम्मू शहर से रवाना होगा। प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने श्री अमरनाथ पवित्र गुफा का दौरा किया और सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने सभी तैनाती का भौतिक निरीक्षण किया और बेहतर समन्वय व संयुक्त प्रयास के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी अनंतनाग भी उनके साथ रहे।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने जताया संतोष

एडीजीपी जम्मू से रवाना हुए तीर्थयात्रियों के एक काफिले के साथ रामबन जिले के बनिहाल तक भी गए. एडीजीपी ने लंगर स्थानों पर तीर्थयात्रियों और नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की, इन सभी लोगों ने यात्रा के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं पर संतोष जताया।

सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से यात्रा की कर रहे निगरानी

अधिकारियों ने बताया कि नाशरी, चंद्रकोट और लम्बर के लंगर स्थानों में उत्सव जैसा नजारा था और तीर्थयात्री बेहद खुश थे, उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी थी और सुनिश्चित किया गया कि अमरनाथ यात्रा के साथ राजमार्ग पर दैनिक यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

LIVE TV