आदमखोर कुत्तों का शिकार हुई बच्ची से जुड़ी अखिलेश की संवेदना, ऐसे की मदद

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में आदमखोर कुत्तों से महेशपुर गांव में हुई  बच्ची की मौत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा एमएलसी आनंद भदौरिया मृतक बच्ची के गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का वादा किया। इसके अलावा सीतापुर की सपा जिला इकाई ने मृतक बच्ची के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दी।

आनंद भदौरिया

इस दौरान सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि जनपद में लगातार हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं जिसका संज्ञान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवेदनशीलता के साथ पहले ही दिन से इस मुद्दे को लिया है और उनकी काफ्रेंस के बाद ही सूबे के मुख्यमंत्री को सीतापुर आना पड़ा और वो यहां मरहम लगाने के बजाय नमक छिड़क कर चले गए। मृतकों को दो दो लाख रूपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये देकर उन्होंने कहीं ना कहीं पर मामूली राशि देकर सरकार की तरफ से मजाक बनाने का काम किया है।

यह भई पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर राजभर का पलटवार ‘पिछड़ो के लिए लड़ता रहूंगा’

12 लोगों को तो उन्होंने मुआवजा दे दिया लेकिन जो तेरहवीं घटना कल हुई उसका अभी तक सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोगों ने सीतापुर सपा की जिला इकाई की तरफ से पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की।

LIVE TV