2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जातिगत जनगणना पर सरकार को घेरा

विपक्षी दलों की बैठक से पहले एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। प्रदेश में जहां एक तरफ भाजपा विपक्ष की बैठक को बेकार बता रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 80 में से 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।’ सपा प्रमुख का यह बयान सीतापुर के नैमिषारण्य में लोक जागरण अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर के ठीक बाद आया। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव के लिए भी संदेश दिया। अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी ने नया शब्द इजाद कर लिया है, ऐसा लगता है कि आप सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर जा रहे हैं. हम पहले से ही बहुत नरम हैं, अब सख्त होने की जरूरत है। जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा, हम जातिगत जनगणना कराएंगे और जब तक हम सरकार में नहीं हैं, इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातिगत जनगणना हो, तभी सामाजिक न्याय मिलेगा।

उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 में से केवल 4 बेरोजगार हैं। हमारे मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं। बीजेपी लगातार झूठ बोलकर वोट हथियाने का काम कर रही है। उनके किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए हुए। प्रतिष्ठित अखबार और चैनल यूपी पुलिस को चोर पुलिस बता रहे हैं। भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। इस बार जनता उनका सफाया कर देगी।

LIVE TV