एम्स भोपाल में सीनियर रेजिडेंट की 159 पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें योग्यता

( RITIK BHARATI )

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। एम्स भोपाल इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 159 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं वे 15 मई 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि अंतिम समय में कई बार ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने की वजह से आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल, 2022 से शुरू हुई थी। 

एम्स भोपाल द्वारा जारी जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान (AIIMS Recruitment 2022) के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट पद पर कुल 159 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 13 पद, एससी के 23 पद, ओबीसी के 44 पद, ईडब्ल्यूएस 15 पद और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 64 पद शामिल हैं। डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी डिटेल्स नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी। 

ये होगी फीस

एम्स भोपाल की आरे से जारी सूचना के मुताबिक, सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए 1500 रुपये

ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / श्रेणी के लिए 1200 रुपये

शुल्क का भुगतान करना होगा।

इतनी मिलेगी सैलरी

सीनियर रेजिडेंट (SR) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत हर महीने 67,700 रुपये (पे लेवल-11) वेतन मिलेगा। इसके अलवा एनपीए समते लागू भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों के आधार पर किया जा सकता है। इसका फैसला इंस्टीट्यूट का होगा। उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती हैं।

LIVE TV