मां की फटकार से 10वीं की छात्रा ने लगाई आग, सुसाइड नोट में बताई ये वजह…

आज के इस आधुनिक दौर में लोगों ने फोन को अपना दोस्त बना लिया है। जिसके बिना लोग अपने जीवन को अधूरा सा मानते है। लेकिन ये फोन कभी -कभी हमारी जिंदगी के लिए घातत साबित होता है। जिससे लोग मौत को गले तक लगा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला हुगली से आया है। जहां एक मां ने जब फोन के लिए बेटी को डांटा तो उसने खुद को आग लगाकर खुदखुशी कर ली। मामला हुगली जिले के पांडुआ के श्रीपाला ग्राम का है।

गोरखपुरः शोहदे की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने आग लगा कर दी जान

खुदखुशी करने वाली छात्रा का नाम रूबीना खातून। जसकी उम्र महज 15 साल थी। वह कोलकाता के इकबालपुर इलाके में पढ़ती थी। रूबीना खातून इकबालपुर इलाके में स्थित अपने मौसी के घर रह कर पढ़ाई किया करती थी। कोरोना काल में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के कारण वह दोबारा अपने मां के घर हुगली के पांडुआ आ गई।

रूबीना कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण मोबाइल फोन पर ही ऑनलाइन क्लास किया करती थी। ऐसे में उसे फोन की लत अधिक लग गई। पढ़ाई के अलावा वह फोन के जरिए अपने दोस्तों से बात करती थी। वहीं जब उसकी मां ने देखा की उसकी बेटी फोन पर अधिक समय बिता रही है तो उन्होंने मोबाइल की लत को छोड़ने के लिए आगाह किया और इसके साथ-साथ बेटी को काफी फटकार भी लगाई। इसी फटकार के कारण बेटी ने पहले अपने आप को घर के कमरे को बंद किया और फिर केरोस‍िन तेल डालकर खुद को आग लगा ली।

वहीं, घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें छात्रा ने अपने मां द्वारा मोबाइल फोन की लत को छोड़ने के लिए बार-बार फटकार लगाने की बात कही है, लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस घटना के बारे में सटीक रूप से कुछ कह पाएगी।

LIVE TV