प्रजनन के लिए लाया गया बाघ, लेकिन हुआ कुछ ऐसा, सबके होश उड़ गए

बाघभोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल के वन विहार नैशनल पार्क से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल यहां चार साल के बंधु नामक एक बाघ को प्रजनन के लिए लाया गया था। लेकिन अभी तक वन विहार नैशनल पार्क में किसी नन्हे शावक का जन्म नहीं हो पाया है ऐसे में अब नैशनल पार्क के अधिकारियों ने बंधु का पोटेन्सी टेस्ट कराने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि जब भी बंधु को बाघिनों के पास ले जाया जाता है वह वहां से भाग खड़ा होता है। ऐसा लगता है जैसे बंधु को प्रजनन को लेकर कोई रुचि ही नहीं है। उसके आसपास की बाघिनों ने भी पूरी कोशिश की लेकिन बंधु को कोई फर्क नहीं पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अब हमने बंधु का पोटेन्सी टेस्ट कराने का फैसला किया है। वन विहार में ऐसा पहली बार होगा। बंधु की उम्र को देखते हुए उसे एक साथी (बाघिन) के साथ रखा गया लेकिन बंधु वहां से भाग खड़ा होता है।

वन विहार के अधिकारियों ने बताया कि बंधू की हरकतें भी आम बाघों से बिल्कुल अलग हैं। वो बहुत ज्यादा शर्मिला स्वभाव का बाघ है। और उन्होंने आज तक इस तरह का केस नहीं देखा।

LIVE TV