महोबा

महोबा में हंगामा: जलशक्ति मंत्री का काफिला रोका, विधायक-समर्थकों से झड़प, मंत्री बोले- ‘लापरवाही मिली तो अफसर निलंबित’

महोबा जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला शुक्रवार दोपहर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने रोक लिया।

विधायक ने जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और 40 गांवों में पानी न पहुंचने की शिकायत की। इस दौरान मंत्री और विधायक के बीच तीखी बहस हुई, जबकि समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हो गई।

रामश्री महाविद्यालय के कार्यक्रम के बाद करीब 3:30 बजे छतरपुर रोड पर विधायक ने 100 प्रधानों के साथ 50 कारों और बाइकों से काफिला रोक दिया। विधायक ने कहा कि गांव वाले उनसे जवाब मांगते हैं और वे क्या जवाब दें।

उन्होंने योजना में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। मंत्री ने विधायक को अपनी गाड़ी में बिठाया और कहा, “जहां शिकायत है, वहां मुझे ले चलो। मैं खुद गांव जाकर देखूंगा। लापरवाही मिली तो अफसरों को निलंबित कर दूंगा।”

विधायक बृजभूषण राजपूत ने साफ कहा, “मैं बातों से संतुष्ट नहीं होने वाला। काम पूरा होगा तभी संतुष्ट होऊंगा। जरूरत पड़ी तो जनता लेकर लखनऊ जाऊंगा। 20 दिन का आश्वासन मिला है, काम करेंगे तो ठीक, नहीं तो हम छोड़ेंगे नहीं।”

पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम गजल भारद्वाज की मौजूदगी में बैठक हुई, जहां 20 दिनों में सड़कों की मरम्मत का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मंत्री अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा के डबल इंजन ही नहीं, अब डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button