विदेश

एलन मस्क की ‘हाफ-इंडियन पार्टनर’ वाली सफाई पर विनोद खोसला का पलटवार: ‘रेसिस्ट ट्वीट न करें, परिवार को बीच में न घसीटें’

टेस्ला सीईओ एलन मस्क और इंडियन-अमेरिकन अरबपति विनोद खोसला के बीच सोशल मीडिया पर महीनों से चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में खोसला ने मस्क पर रेसिज्म को बढ़ावा देने और ‘WAGA’ (White America Great Again) का आरोप लगाया।

मस्क ने जवाब में अपनी पार्टनर शिवोन जिलिस की ‘हाफ इंडियन’ हेरिटेज का जिक्र किया और उनके बेटे का नाम भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में होने की बात कही।

खोसला ने पलटवार करते हुए X पर लिखा, “परिवार को बीच में घसीटने की बजाय अगली बार ‘सीमिंगली’ रेसिस्ट चीजें ट्वीट न करें। अगर आप व्हाइट सोसाइटी स्थापित करने की कोशिश नहीं कर रहे और WAGA नहीं हैं, तो इसे स्वीकार करें। व्हाइट जन्म दर, घटती आबादी जैसे मुद्दों पर आपके कई लामेंट्स के पीछे रेसिज्म नहीं है, तो अच्छा होगा।”

मस्क ने खोसला को ‘पॉम्पस असहोल’ और ‘फुल रिटार्ड’ कहा था, साथ ही कैलिफोर्निया के मार्टिन्स बीच पर उनके प्रॉपर्टी विवाद का जिक्र किया। खोसला ने जवाब में कहा कि उन्होंने प्राइवेट प्रॉपर्टी के सिद्धांत की रक्षा की है और हर कोर्ट फैसला उनके पक्ष में है। उन्होंने मस्क की उद्यमी क्षमताओं की तारीफ भी की, लेकिन खुद को ‘असहोल’ और ‘रिटार्ड’ का दावा खारिज नहीं किया।

यह जंग 2024 चुनाव से पहले शुरू हुई, जब मस्क ने ट्रंप को सपोर्ट किया और खोसला ने इमिग्रेंट्स के प्रति ट्रंप की दुश्मनी पर आपत्ति जताई। खोसला ओपनएआई के मस्क के मुकदमे को भी ‘कंट्रोल खोने’ का नतीजा बताते रहे हैं। शिवोन जिलिस की मां पंजाबी मूल की भारतीय हैं, जबकि पिता कनाडाई।

Related Articles

Back to top button