
उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने एक चैनल से बातचीत में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “मैं बृजभूषण शरण सिंह पर खुलकर बोल रही हूं। उन्होंने मुझे मारने की पूरी साजिश रच रखी है। क्या मुझे मरवा देंगे? क्या मैं इस देश की बेटी नहीं हूं? मुझे भी न्याय चाहिए।”
पीड़िता ने दावा किया कि बृजभूषण खुद भी यौन शोषण के आरोपों का सामना कर चुके हैं और पहलवान लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में बरी हो गए, लेकिन अब वे कुलदीप सिंह सेंगर का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह कोई आरोप नहीं, सत्य है। वे कहते हैं कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) उनके दोस्त हैं। वे धमकी दे रहे हैं कि कुर्सी से आपको हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनेंगे और अपने रेपिस्ट विधायक को बाहर निकालकर राजा बना देंगे।”
पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे इन बातों पर ध्यान दें। साथ ही उन्होंने बृजभूषण की संपत्तियों की जांच कराने और बुलडोजर चलवाने की मांग की। उन्होंने कहा, “अगर मेरे चाचा गुंडे या बदमाश होते, तो मेरे पास भी सेंगर जैसे 8-9 मकान होते। राजनीति के नाम पर पब्लिक की कमाई से इतनी संपत्ति बनाई गई है। इनकी पूरी हिस्ट्री चेक होनी चाहिए।”
पीड़िता ने चिंता जताई कि अगर एक रेपिस्ट जेल के अंदर और दूसरा बाहर रहा, तो उनके साथ अन्याय होगा। “बाहर रहकर मुझे मरवाया जा सकता है, जनता से एक्सीडेंट करवाकर या किसी और तरीके से।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर जमानत दी थी, लेकिन 29 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगा दी। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।



