
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे के बिसावर क्षेत्र स्थित मोहल्ला मुकुंदपुर में 22 दिसंबर की रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिसमें अंदर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध बनी सिंह पुत्र राम सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई। झोपड़ी में बंधी 10 बकरियां भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।
आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से समरसेबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। थाना सादाबाद और चौकी बिसावर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बनी सिंह अकेले रहते थे। उनका बेटा श्रीकृष्ण चंदपा थाना क्षेत्र के गांव बिसाना में रहता है, जबकि भाई सुंदर मोहल्ला चावड़ में निवास करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाथरस भेज दिया है। आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।





