मेरठ मौसम अपडेट: सुबह से घने स्मॉग ने घेरा, AQI पहुंचा 390 के पार, सांस लेना मुश्किल, और गिरेगा पारा

मेरठ समेत पूरे एनसीआर में रविवार सुबह से ही प्रदूषण का कहर बरप रहा है। दिन निकलते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 के पार पहुंच गया, जिससे हवा जहरीली हो गई है। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।

शहर के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और स्मॉग की मोटी चादर ने धूप को भी ब्लॉक कर दिया है।

सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत AQI सुबह 7 बजे 391 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में कई जगहों पर यह 380-395 तक पहुंच चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने से ठंडी हवाएं मैदानों की ओर आ रही हैं, जिससे अगले 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी। इससे प्रदूषण के कण नीचे जमीन के करीब फंस जाएंगे और स्मॉग और घना हो जाएगा।

शहरवासी सुबह से ही परेशान हैं। सड़कों पर वाहनों की लाइटें जलानी पड़ रही हैं और लोग मास्क लगाकर बाहर निकलने को मजबूर हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा मरीज बिल्कुल घर से बाहर न निकलें। एनसीआर के अन्य इलाकों में भी हालात कमोबेश एक जैसे हैं, जहां AQI लाल और गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

  • यह रहा एनसीआर का प्रदूषण स्तर
  • दिल्ली: 391
  • नोएडा: 391
  • गाजियाबाद: 387
  • ग्रेटर नोएडा: 366
  • बागपत: 331
  • हापुड़: 365
  • मुजफ्फरनगर: 358
  • गुरुग्राम: 252
  • मेरठ के अलग-अलग इलाकों का हाल
  • गंगानगर: 354
  • जयभीम नगर: 384
  • पल्लवपुरम: 395
  • बेगमपुल: 380
  • दिल्ली रोड: 388

अब ठंड का असर भी बढ़ने लगा है। रात का तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में स्मॉग और बढ़ेगा, इसलिए मास्क पहनें, वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें।

LIVE TV