आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया

आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच में ‘हाथ मिलाने पर रोक’ विवाद को लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है।

आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच में ‘हाथ मिलाने पर रोक’ विवाद को लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है। खबर है कि इस फैसले से कल रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी अवगत करा दिया गया। भारतीय टीम के एशिया कप मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खीझ जाहिर करते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की थी , भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 7 विकेट से मिली जीत के बाद इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया।

LIVE TV