काशी पहुंचे पीएम मोदी, मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उतरते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित सभी मंत्रियों, मुख्य सचिव व डीजीपी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और जगह-जगह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पीएम का अभिनंदन किया जा रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, अवसंरचना तथा नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और ब्लू इकोनॉमी जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। यह मुलाकात भारत-मॉरीशस के बीच सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और जन-जन के गहरे संबंधों को मजबूत करेगी। मार्च 2025 में पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्तों को ‘उन्नत रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा मिला था, और यह शिखर सम्मेलन दोनों राष्ट्रों की समृद्धि, सतत विकास तथा वैश्विक दक्षिण की आकांक्षाओं को नई ऊंचाई देगा।

मॉरीशस, हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी होने के नाते, ‘महासागर’ दृष्टिकोण और ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का अहम हिस्सा है। रामगुलाम की यात्रा 9 सितंबर को मुंबई से शुरू हुई, और 10 सितंबर को वे काशी पहुंचे। 12 सितंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे, उसके बाद देहरादून, तिरुपति और दिल्ली में कार्यक्रम रहेंगे। वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, और पीएम मोदी के दौरे के बाद वे दिल्ली लौटेंगे।

LIVE TV