जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ वाहन खाई में गिरा तीन जवानों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे कम से कम तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना कदवा इलाके में उस समय हुई जब जवान बसंत गढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। यह वाहन बल की 187वीं बटालियन का है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल हुए कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवान बलिदान हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन जवान घायल हो गए हैं।

LIVE TV