
अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रात 10:15 बजे ब्रजघाट से गंगाजल लेने जा रहे तीन कांवड़ियों की बाइक को सामने से आ रही कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

हादसे में संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के फतेहउल्लागंज रहटौल निवासी अनुज (22) और नितिन (21) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा कांवड़िया अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गजरौला सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की एक हेडलाइट बंद थी, जिससे रात में उसका पता नहीं चला। ट्रॉली में डीजे पर तेज धार्मिक गाने बज रहे थे, और हादसे के बाद ट्रैक्टर सवार कांवड़िए भाग गए। पुलिस ने बताया कि संभल के 30 कांवड़ियों का जत्था बाइक से ब्रजघाट जा रहा था, लेकिन हादसे के बाद बाकी लोग बिना जल लिए लौट गए। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में है।
गजरौला में अन्य हादसे
उसी रात गजरौला हाईवे पर अलग-अलग हादसों में 11 कांवड़िए घायल हुए। ये हादसे बाइक फिसलने और साइड लगने से हुए। घायलों में रामपुर के सागर (चौपला ओवरब्रिज), मुकेश (नाईपुरा), मुरादाबाद के अमन (गुलाब वाली चुंगी), विवेक कुमार (ताड़ी खाना), अमन कुमार (अशोक नगर), गुरुदेव मौर्य, स्पर्श मौर्य, अनिकेत (जलालपुर कलां), मोंटी (नब्बू नगला), मयंक और अभिषेक राजपूत (लाल बाग) शामिल हैं। सभी को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित थी, फिर भी तेज रफ्तार और बेतरतीब बाइक चलाने से हादसे हुए।