पीलीभीत में रात्रि गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

पीलीभीत के पूरनपुर नगर के ढका मोहल्ले में रात्रि गश्त के दौरान एक सिपाही की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो सिपाही किसी मामले को लेकर मोहल्ले में पहुंचे थे, जहां छह लोगों के साथ उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने सिपाही को जमीन पर गिराकर करीब पांच मिनट तक पीटा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दूसरे सिपाही की निष्क्रियता भी साफ दिखाई दे रही है। वह हस्ताक्षेप करने या वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बजाय दूर खड़ा रहा।

पीड़ित सिपाही ने पूरनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छह आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

LIVE TV