मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का (17) की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आस्था की मां राकेश देवी ने उसका गला दबाकर हत्या की, जबकि ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू ने धारदार हथियार से उसका सिर काटकर धड़ से अलग किया। शव को परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंक दिया गया।

बुधवार दोपहर करीब 1 बजे आस्था अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। मां राकेश देवी ने उसका फोन छीन लिया, जिसके बाद मां-बेटी में विवाद और हाथापाई हुई। गुस्से में राकेश देवी ने आस्था का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने भाइयों को सूचना दी। ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू, दो मामा कमल और समरपाल सिंह, और मौसेरे भाई ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। उन्होंने आस्था का सिर काटकर धड़ को रजबहे में और सिर को जानी गंगनहर में फेंक दिया।
पुलिस की जांच
बृहस्पतिवार को बहादरपुर रजबहे में आस्था की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सलवार की जेब में मिले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से पुलिस ने आस्था के दोस्त तक पहुंची, जिसने शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आस्था की मां, दो नाबालिग भाइयों, दो मामाओं, और ममेरे भाई को हिरासत में लिया। पूछताछ में मंजीत ने बताया कि सिर जानी गंगनहर में फेंका गया। पुलिस देर रात तक सिर की तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ऑनर किलिंग का मामला
पुलिस के मुताबिक, आस्था की अपने दोस्त से फोन पर बातचीत परिवार को पसंद नहीं थी। इसे परिवार की इज्जत से जोड़कर देखा गया, जिसके चलते इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है और सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर और सबूत जुटाए जा रहे हैं।
हत्या के बाद मां राकेश देवी ने आस्था के लापता होने का नाटक रचा और ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश का दिखावा किया। हालांकि, पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। गांव में सन्नाटा पसरा है, और लोग इस घटना पर बोलने से कतरा रहे हैं।
आस्था के पिता रमेश कुमार सीआरपीएफ जवान हैं और छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। आस्था तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने सकौती के सूरजमल स्कूल से 11वीं की पढ़ाई पूरी की थी और 12वीं में पढ़ रही थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आस्था के पिता के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली है ताकि उनकी लोकेशन और बातचीत का पता लगाया जा सके। मौसेरे भाई गौरव की तलाश भी जारी है, जिससे और खुलासे होने की उम्मीद है।