लखनऊ में किशोर ने आत्महत्या की; पिता ने उसके दोस्तों को ठहराया जिम्मेदार..

आलमबाग थाना परिसर में आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय के बेटे आराध्य ने दोस्तों की प्रताड़ना से परेशान होकर जान दी

हेड कांस्टेबल आलोक पांडे के 14 वर्षीय बेटे आराध्य ने आलमबाग पुलिस स्टेशन परिसर में आत्महत्या कर ली, उसके पिता के अनुसार, आराध्य अपने दोस्तों की बदमाशी के कारण परेशान था। आलोक पांडे ने अपने बेटे के आठ दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और घटना में उनकी भूमिका पर संदेह जताया। सभी नामित नाबालिग हैं – कुछ सहपाठी हैं, जबकि अन्य स्कूल के बाहर से हैं। आलोक ने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनके बेटे को संदेशों के माध्यम से किस प्रकार की धमकियां मिली हैं। परिवार आलमबाग थाना परिसर में रहता है। आलोक पांडे वर्तमान में एडवोकेट जनरल की सुरक्षा के लिए नियुक्त एस्कॉर्ट टीम में तैनात हैं।

आलमबाग थाना परिसर में आत्महत्या करने वाले हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय के बेटे आराध्य (14 ) ने दोस्तों की प्रताड़ना (बुलिंग) से परेशान होकर जान दी थी। यह आरोप लगाते हुए आलोक ने रविवार को बेटे के आठ दोस्तों पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में इस बात का पता चला कि आराध्य के साथ आरोपी बुलिंग (प्रताड़ित करना, चिढ़ाना या धमकाना) कर रहे थे। इससे परेशान होकर छात्र ने खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि नामजद सभी आरोपी नाबालिग हैं। कुछ आराध्य के सहपाठी हैं तो कुछ बाहरी हैं। मेसेज में किस तरह की धमकी मिली, आलोक ने इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया।

LIVE TV