IPL 2025 की वापसी 17 मई से, फाइनल 3 जून को; छह शहरों में होंगे बाकी मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आयोजन 17 मई से फिर शुरू होगा। प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। बाकी मैच छह शहरों—बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद—में होंगे।

आईपीएल ने बयान जारी कर कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद 2025 सत्र को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच होगा।

संशोधित शेड्यूल की खास बातें

  • लीग चरण के बाकी 13 मैच छह शहरों में खेले जाएंगे।
  • 18 और 25 मई को दो-दो डबल हेडर मुकाबले होंगे।
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैच के अलावा दो न्यूट्रल मैच—सीएसके बनाम आरआर और एसआरएच बनाम केकेआर—होंगे।
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले से निर्धारित की तुलना में दो अतिरिक्त मैच होंगे।
  • पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धरमशाला में रुका हुआ मैच अब 24 मई को जयपुर में दोबारा खेला जाएगा।
  • प्लेऑफ और फाइनल के स्थानों की घोषणा अभी बाकी है।

आईपीएल 2025 का संशोधित शेड्यूल

तारीखदिनसमय (IST)मुकाबलास्थान
17 मईशनिवार7:30 PMआरसीबी बनाम केकेआरबेंगलुरु
18 मईरविवार3:30 PMआरआर बनाम पीबीकेएसजयपुर
18 मईरविवार7:30 PMडीसी बनाम जीटीदिल्ली
19 मईसोमवार7:30 PMएलएसजी बनाम एसआरएचलखनऊ
20 मईमंगलवार7:30 PMसीएसके बनाम आरआरदिल्ली
21 मईबुधवार7:30 PMएमआई बनाम डीसीमुंबई
22 मईगुरुवार7:30 PMजीटी बनाम एलएसजीअहमदाबाद
23 मईशुक्रवार7:30 PMआरसीबी बनाम एसआरएचबेंगलुरु
24 मईशनिवार7:30 PMपीबीकेएस बनाम डीसीजयपुर
25 मईरविवार3:30 PMजीटी बनाम सीएसकेअहमदाबाद
25 मईरविवार7:30 PMएसआरएच बनाम केकेआरदिल्ली
26 मईसोमवार7:30 PMपीबीकेएस बनाम एमआईजयपुर
27 मईमंगलवार7:30 PMएलएसजी बनाम आरसीबीलखनऊ
29 मईगुरुवार7:30 PMक्वालिफायर 1TBD
30 मईशुक्रवार7:30 PMएलिमिनेटरTBD
1 जूनरविवार7:30 PMक्वालिफायर 2TBD
3 जूनमंगलवार7:30 PMफाइनलTBD
LIVE TV