ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक के बाद ओवैसी की मांग: TRF के खिलाफ वैश्विक अभियान और पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में डालने की कोशिश

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) के खिलाफ वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए।

इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान की पहले से कमजोर अर्थव्यवस्था पर निशाना साधते हुए उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस डालने की मांग की। बता दें कि पाकिस्तान को 2022 में चार साल बाद FATF की ग्रे लिस्ट से हटाया गया था। FATF आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था है।

ओवैसी ने कहा, “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की। मैंने सुझाव दिया कि TRF के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाया जाए। साथ ही, सरकार को अमेरिका से TRF को आतंकी संगठन घोषित करने का अनुरोध करना चाहिए। इसके अलावा, हमें पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाने के लिए प्रयास करना चाहिए।”

LIVE TV