पहलगाम आतंकी हमला: अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की और जीवित बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, शाह ने श्रीनगर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकी हमले के पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस घटना ने कश्मीर के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक की शांति को तोड़ दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के परिजनों से मिले। शाह को देखते ही पीड़ित परिवारों का धैर्य टूट गया और वह फफक-फफककर रोने लगे। उनकी हालत देखकर गृहमंत्री भी गमगीन हो गए और बेबस परिवारों के सामने हाथ जोड़ते रहे। उन्होंने हमले में अपने पिता को खोने वाले बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर सांत्वना दी। बुजुर्गों के कंधे थामकर भरोसा दिया। एक पीड़ित को गले भी लगाया। अमित शाह से मिलते ही अपनों को खोने वाली महिलाएं विपदा सुनाने लगीं। वीडियो में यह देखा गया कि शाह बोल नहीं रहे, मगर पीड़ितों की बातों को गौर से सुन रहे हैं। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशी समेत 28 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए। हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। विश्वभर के शीर्ष नेताओं ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।