प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर यूट्यूबर पत्नी ने पति की हत्या कर दी..

हरियाणा के भिवानी से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें ‘पत्नी ने पति की हत्या’ कर दी और शव नाले में फेंक दिया

हरियाणा के भिवानी से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें ‘पत्नी ने पति की हत्या’ की है। यहां एक पत्नी जो यूट्यूब पर रील और वीडियो बनाती थी, उसने अपने पति की हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दोनों को पकड़ा गया, जिसमें आरोपी मृतक के शव को बाइक पर रखकर फेंकते हुए दिखाई दे रहे थे।

राजस्थान निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की शादी हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से हुई थी। उनका छह साल का एक बेटा है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि रवीना का उनके बेटे से मतभेद रहता था। प्रवीण के परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाई। रवीना डेढ़ साल से हांसी के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश के संपर्क में थी।प्रवीण के पिता ने पुलिस के समक्ष संदेह जताया था कि अवैध संबंधों के चलते उनकी पुत्रवधू ने ही उनके बेटे की हत्या की है।

प्रवीण के परिवार ने घर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली रात 2 से 2:30 बजे के बीच रवीना और बाइक पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति प्रवीण को बेहोशी की हालत में कपड़े में लपेटकर ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस को यह वीडियो दिखाने पर रवीना के खिलाफ मामला मजबूत हो गया। प्रवीण के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि वह (प्रवीण) 25 मार्च को घर लौटा था और रवीना से उसका झगड़ा हुआ था। हालांकि, सुबह उसका कहीं पता नहीं चला।

LIVE TV