बारामूला -सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , पुंछ से दो आतंकी गिरफ्तार …

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ , दो आतंकी पुंछ से गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि इलाके में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी , जिसके बाद उनकी आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गयी।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बताया कि गिरफ्तारियों से कई ग्रेनेड हमलों के मामलों को सुलझाने में मदद मिली है। आनंद जैन ने कहा कि हमें एक बड़ी उपलब्धि मिली है, क्योंकि हमने दो ऐसे आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ग्रेनेड लॉबिंग, राष्ट्र-विरोधी पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों द्वारा गुरुद्वारों, मंदिरों, अस्पतालों, सैन्य ठिकानों पर ग्रेनेड फेंके गए थे।

LIVE TV