इजरायल लेबनान युद्ध – इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के 37 लड़ाकों की मौत , 151 घायल, बेरूत में ताबड़तोड़ बमबारी जारी
इस समय मिडिल ईस्ट जंग की आग में पूरी तरह से सुलग रहा है. इजरायल दक्षिणी लेबनान की सीमा में घुसकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है.
बेरूत में एयरपोर्ट के पास एक भीषण विस्फोट हुआ है . इजरायल द्वारा आधीरात में बेरूत में भीषण हवाई हमले किए गए . ये हमले हिज्बुल्लाह के संभावित चीफ हाशिम सफीद्दीन को टारगेट बनाकर किए गए. जिस समय इजराइल ने ये हमले किये , बताया जा रहा है कि उस समय सफीद्दीन सहित हिज्बुल्लाह के कई प्रमुख अधिकारी बैठक कर रहे थे ।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली डिफेन्स फ़ोर्स ने बेरूत में हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया , इस दरमियान वह एक सीक्रेट मीटिंग कर रहा था, इसके अलावा हिज्बुल्लाह के कमांडर राशिद शफ्ती भी थे . जो बेरूत में हिज्बुल्लाह के दूरसंचार एवं कंप्यूटर डिवीजन के प्रभारी हैं , इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने इस हमले में हिज्बुल्लाह के एक और बड़े नेता महमूद यूसुफ अनीसी को भी मार गिराया है ।
इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि शुक्रवार के ताजा हमले में वेस्ट बैंक के टुल्कारम में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया गया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला वेस्ट बैंक में हमास के प्रमुख और उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किया गया ।