उन्नाव में 11 दरोगा प्रमोशन पाकर बने इंस्पेक्टर, एसपी ने लगाया स्टार

उन्नाव: पुलिस मुख्यालय ने बीते शनिवार को दारोगा से इंस्पेक्टर बने प्रदेश में कुल 1017 पुलिसकर्मियों के नाम पर मोहर लगा दी। इनमें से उन्नाव के भी 11 दारोगा प्रोन्नत हुए थे। प्रमोशन की सूची आने के बाद दरोगाओं में खुशी की लहर देखी गई। एसपी उन्नाव सभी के कंधों पर आज तीसरा स्टार लगाया। प्रमोशन की सूची में कई उपनिरीक्षक को बन्द लिफाफे में भी रखा गया है उनकी पदोन्नति न होने से मायूसी भी देखी गई है।

उन्नाव में तैनात कई सीनियर ओर डायरेक्ट उपनिरीक्षक की पदोन्नति इंस्पेक्टर पद पर न होने से परेशान थे। उन्हें अपने प्रमोशन को पाने के लिए लम्बे समय से इंतजार था। पुलिस मुख्यालय की ओर से तमाम ऐसे दरोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति से पहले प्रशिक्षण केंद्रों पर करीब छ माह पहले ट्रेनिंग भी करा दी गई थी। लेकिन प्रमोशन की सूची न आने से चिंतित थे। 23 जुलाई की रात पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में उन्नाव के ग्यारह दरोगाओं का प्रमोशन हुआ है। जिसमे पुलिस अजगैन कोतवाली में तैनात दरोगा दुर्गादत्त सिंह, थाना बिहार में तैनात दरोगा भास्कर देव तिवारी, राजेश्वर त्रिपाठी, गंगाघाट कोतवाली के बिन्दा नगर चौकी में तैनात दरोगा सुशील यादव, मौरावां थाने में तैनात दरोगा अमर सिंह, एलआईयू में उपनिरीक्षक सियाराम राजपूत, सदर चौकी इंचार्ज उमेश त्रिपाठी, 112 कंट्रोल रूम में जय प्रकाश यादव, ओर मुकेश कुमार शामिल है। वहीं उन्नाव में ही तैनात दरोगा विष्णुदत्त, राहुल द्विवेदी को पूर्व में किसी मामलों में विभागीय दंड के चलते पदोन्नति न कर बन्द लिफाफे में रखा गया है। प्रमोशन पाए दरोगाओं के आज एसपी दिनेश त्रिपाठी तीसरा स्टार वर्दी पर लगाया। सभी इंस्पेक्टर को शुभकामनाएं दी। इस दौरान एएसपी शशि शेखर सिंह, ट्रेनी सीओ सोनम सिंह मौजूद रही।

LIVE TV