शिक्षक के लिए छात्रों ने बनाया कुर्सियों का ब्रिज, देखें- Viral Video
वैसे तो एक शिक्षक अपने छात्रों को जीवन की सही राह दिखाते हैं। लेकिन यूपी के मथुरा के एक स्कूल से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें छात्र अपनी टीचर के लिए राह बनाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र ने अपने टीचर के लिए पानी में कुर्सियों का पुल बनाते दिखाई दे रहे हैं।
अब इसे छात्रों द्वारा टीचर के प्रति प्यार की भावना कहिए या आदर की। शिक्षक के प्रति छात्रों का यह आत्मसमर्पण चारों ओर चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर जहां लोग इसकी सराहना कर रहे हैं वहीं इंटरनेट पर कुछ लोग इस पर भी ऊँगली उठा रहे हैं। मामला बलदेव इलाके के ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विधालय का है, जहां पर बारिश की वजह से स्कूल में पानी भर गया। लेकिन जब छुट्टी हुई तो विद्यालय की सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात पल्लवी ने गंदे पानी के ऊपर से निकलने के लिए बच्चों से पानी मे कुर्सियां लगवा दीं और फिर कुर्सियों के ऊपर होकर निकल गईं।
स्कूल में पानी से भरे गड्ढों के बीच कुर्सियों का पुल बनाकर टीचर की मदद करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सब अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बता रहा है, कोई इसे बच्चों का टीचर के प्रति आदर भाव बताकर इसकी तारीफ कर रहा है।