रोचक खबर:लंच ब्रेक में कर्मचारी को मिलती है ये सुविधा, जानकर आप भी यहां नौकरी करना चाहेंगे

करिश्मा सिंह

आज के दौर में ऑफिस में होने वाले कांपीटीशन के दौर में कई लोग अपना सही से ध्यान नहीं रख पाने के कारण बीमार हो रहे हैं| वहीं दुनिया में कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपने कर्मचारियों की सेहत और उनके संपूर्ण विकास पर पूरा ध्यान देती है|

Interesting: लंच ब्रेक में Employees को मिलती है ये सुविधा, जानकर आप भी करना चाहेंगे यहां नौकरी

ऐसे में वर्क प्लेस पर होने वाले प्रेशर ने निजात पाने के लिए एक कंपनी ने लंच ब्रेक में अपने कर्मचारियों को नींद की कुछ झपकियां लेने की सुविधा दी है| दरअसल लंच में भरपेट खाने पीने के बाद लोगों को आलस आने लगता है और इस वजह से वो लंच ब्रेक के बाद पूरे मनोयोग से अपना काम नहीं कर पाते यानी वो अपने कैलिबर का 100 फीसदी सही उपयोग नहीं कर पाते ऐसे में इस कंपनी द्वारा अपने एंप्लाईज को ये सुविधा देने का आइडिया वायरल हो रहा है|

लिंक्डइन पर शेयर हुआ वीडियो
आपको बता दें कि Pascal Bornet नाम के यूजर ने इस वीडियो को लिंक्डइन पोस्ट पर शेयर किया तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा| सिर्फ 9 सेकेंड के वीडियो को देखकर बहुत से लोग तो ये यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि क्या वाकई ये कोई ऑफिस है या किसी रेलवे स्टेशन का रेस्ट रूम है जहां लोग रिलैक्स होने के लिए आराम फरमा रहे हैं| दरअसल उनके ऐसा सोचने की वजह ये है कि वीडियो में एक भी कंप्यूटर नहीं दिख रहा है| वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डेस्क के साथ कुछ फोल्डिंग बेड लगे हैं| शुरुआत में एक महिला बैठकर मोबाइल चलाती दिखती है, लेकिन कुछ सेकंड्स के बाद वो सीट को बेड में बदलती है और चादर ओढ़कर आराम से सो जाती है|

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एशिया के कुछ देशों में ऑफिस लंच नैप्स (झपकी) काफी आम है| डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं| क्या आपको लगता है कि यह कल्चर और देशों में भी होना चाहिए? बताते चलें कि इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं| इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं|

LIVE TV