UPSSSC ने जारी किया कैलेंडर, हजारों पदों पर होंगी भर्तियां

दिलीप कुमार

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जल्द ही खुशख़बरी मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने वर्तमान वर्ष में आयोजित होने वाली ग्रूप सी के परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग इस वर्ष करीब 14 परीक्षाओं को आयोजित कराएगा।

आयोग के मुताबिक इन सभी परीक्षाओं को संचालित हो जाने के बाद प्रदेश भर में करीब 54 लाख अभ्यर्थियों का इंतेजार खत्म हो जाएगा। आयोग इस वर्ष करीब 24,017 रिक्त पदों को इस परीक्षा के माध्यम से भरेगा, जो कि तेजतर्रा युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर शाबित होगा।

आयोग ने प्री एलिजबिलटी टेस्ट की डेट के इंताजार खत्म कर दिया है। सेकेंड लेवल का परीक्षा 18 सितंबर आयोजित कराई जाएगी। आयोग कुल 14 परिक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा कराने जा रहा है।

विगत दिनों सीएम योगी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आगामी कार्ययोजना का प्रारूप देखने के बाद सभी रिक्त पदों के भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है। फलस्वरूप आयोग ने तत्काल भर्ती कैलेंडर जारी किया है। आयोग द्वारा जारी किए गए 14 परिक्षाओं की तिथियों में से करीब नौ लंबे समय से लंबित पड़े थे।

गौरतलब है कि आयोग तीन तारीखों को आरक्षित घोषित किया है। आरक्षित तीन तारीखों में से एक का उपयोग ग्रामपंचायत के भर्ती में किया जाएगा। यूपी लेखपाल के 8085 पदों के लिए प्रारंभिक एग्जाम के आधार पर लेखपाल की मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी।

LIVE TV