DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया

(अराधना)

डीयू के दयाल सिंह कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रेल निर्धारित की गई है। आवेदनकर्ता अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में colrec.du.ac.in पर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट dsce.du.ac.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन भी देख सकते है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता एवं आवेदन फीस

इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं।

अपना स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जमा करें।

अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रति निकाल कर रख लें।

LIVE TV