तो क्या CM योगी को सत्ता से हटाने की तैयारी शुरू! BJP के पोस्टर से हुए गायब

आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ वक्त ही रह गया है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। वहीं, बीते शुक्रवार (17 दिसंबर) को लखनऊ के रमाबाई मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निषाद पार्टी के साथ मिलकर महारैली का आयोजन किया था। इस रैली में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद थे।

वहीं इस रैली से जुड़ी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन, इस तस्वीरे से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गायब थे। इस पोस्ट को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने चुटकी ली है।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भाजपा-निषाद पार्टी की संयुक्त रैली से जुड़ा पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल से भी साझा किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए लिखा, “हटाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है क्या? क्या फायदा महाराज जी, खर्च आप उठाएं और आप ही तस्वीर से गायब हो जाएं। जरा अपने कलहकारों से इस मामले की जांच कराइये।”

LIVE TV