कृषि कानूनों की वापसी के बाद क्या किसान सम्मान निधि दोगुनी कर चौंकाएंगे मोदी?
देश के 12 करोड़ से भी अधिक किसान परिवारों को पीएम किसान की 10वीं किस्त का इंतजार है। पीएम किसान की यह किश्त छोटे काश्तकारों को बड़ा ही संबल देती है। गेंहू की बुवाई, गन्ने की छिलाई, सरसों की फसल की तैयारी सभी में यह किश्त किसानों को कहीं न कहीं थोड़ी राहत ही देती है। केंद्र सरकार ने किसान को दिसंबर-मार्च की किस्त भेजने की तैयारी शुरु कर दी है। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 दिसंबर तक यह किस्त किसानों के खाते में आ जाएगी। वहीं 3 कृषि कानूनों की वापसी के बाद इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार सम्मान निधि की रकम बढ़ाने का भी फैसला कर सभी को चौंका सकती है।
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान परिवार को 6000 रुपए की रकम तीन किस्तों में दी जाती है। यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के देखते हुए किसानों को उम्मीद है कि इस बार मोदी सरकार पीएम किसान की रकम दोगुनी कर देगी। पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के मद्देनजर अब किसानों को यह भी लग रहा है कि हो सकता सम्मान निधि की रकम भी दोगुनी हो जाए।