किसानों से ज़्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या, NCRB की रिपोर्ट
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण कारोबारी समुदाय में आत्महत्या के मामलों में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। ख़बर के मुताबिक 2019 की तुलना में साल 2020 में किसानों से ज़्यादा आत्महत्या कारोबारी वर्ग से हुई हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में 11,716 कारोबारियों ने आत्महत्या की थी, वहीं 10,667 किसानों ने आत्महत्या की थी।
कारोबारियों की आत्महत्याओं का यह आंकड़ा 2016 में 8,573, 2017 में 7,778, 2018 में 7,990 और 2019 में 9,052 का था जो 2020 में बढ़ कर 11,716 पहुंच गया। 11,716 कारोबारियों की आत्महत्याओं में 4,356 ‘व्यापारी’ थे, 4,226 ‘विक्रेता’ थे और बाकी को ‘अन्य व्यवसायों’ की श्रेणी में रखा गया है।
यह आंकड़े नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के डेटा से निकालने गए हैं, हालांकि असल में संख्या और अधिक हो सकता है क्योंकि ऐसे मामले अक्सर दबाने की कोशिश की जाती है और मौत का कारण कुछ और ही पेश किया जाता है।
यह भी पढ़ें- किसानों ने किया फिल्म सूर्यवंशी का विरोध, फिल्म के शो रुकवाए और पोस्टर भी फाड़े