50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ बीमा मिल रहा- CM योगी

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बांटने के कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आयुष्मान भारत योजना से देश में 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ बीमा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 6 करोड़ लोग इससे जुड़े।

सीएम योगी ने कहा, 2011 जनगणना और SECC सर्वे के अनुसार कुछ लोग इसमें छूट गए थे। वह लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस न करें इसलिए राज्य सरकार ने करीब 45 लाख लोगों को जोड़ा था। बाद में हमने तय किया कि अंत्योदय राशन कार्ड परिवार धारकों को, जो इससे वंचित रह गए हैं, उनको भी जोड़ंगें।

सीएम योगी ने कहा, कोविड काल के दौरान हमने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु 1.80 लाख बेड्स उपलब्ध कराए। आज हम प्रतिदिन 04 लाख कोविड सैंपल की टेस्टिंग की क्षमता को विकसित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 12-15 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि वर्तमान में 49 जनपदों में सरकारी/प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का एक अच्छा हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्टर खड़ा करने में हम सफल हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि देश की आजादी के बाद से 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 12-15 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि वर्तमान में 49 जनपदों में सरकारी/प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का एक अच्छा हेल्थ इंस्फ्रास्ट्रक्टर खड़ा करने में हम सफल हुए हैं। 16 जनपदों में भी PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में यूपी सरकार अग्रसर है। आगामी 05 महीनों में प्रदेश के समस्त जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज होगा।

LIVE TV