हार्दिक पांड्या की वाईफ नतासा की उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फोटो हुई वायरल, इस टीवी एक्टर के साथ थी रिश्ते में…

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक से पिछले साल ही शादी की थी। हालांकि ये बेहद कम लोगों को पता है कि हार्दिक से पहले नतासा एक टीवी एक्टर के साथ रिश्ते में थी। दोनों ने साथ में एक एंटरटेनमेंट डांस शो में साथ में काम किया था। अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Natasa Stankovic shares pool pic with Hardik Pandya and son Agastya. Can  you caption it? - Movies News

हार्दिक पांड्या से पहले नताशा बिगबॉस फेम और टीवी एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप में थीं। नतासा और अली तकरीबन एक साल रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने नच बलिए 9 में एक्स कपल के रूप में पार्टिसिपेट किया था। बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अली ने उनके साथ ब्रेकअप की खबर को कबूला था और कहा था कि हम दोनों अलग हो गए हैं। दोनों के कल्चरल बैकग्राउंड अलग होने की वजह से हमारे बीच थोड़ा मनमुटाव चल रहा था।

Natasa Stankovic

नतासा के मां बनने पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ऐक्टर अली गोनी ने उनके साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अरे मम्मी बन गई, बधाई हो नतासा और हार्दिक पांड्या’। नतासा ने भी अली के इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।

Aly Goni and Natasa hot Pictures are breaking the internet

बता दे नतासा, एक सर्बियान मॉडल हैं उन्होंने मुंबई में 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। नतासा ने बॉलीवुड के कुछ गानों में बतौर डांसर काम किया है, जिसमे से बदशाह का गाना ‘डीजे वाले बाबू’ में काफी फेमस है। जिससे उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी, 2020 को नतासा के साथ सगाई की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।

LIVE TV