CM योगी ने किया ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण किया और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही सीएम योगी ने गुरसंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया और उसके बाद मंडलीय सभागार में विंध्याचल मंडली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है, तीसरी लहर के आशंका के मद्दनेजर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी वाराणसी दौरे पर थे जहां उन्होंने शिवपुर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया।

वाराणसी में टीम-9 के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 1 जून से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता होगी। वैक्सीन केंद्रों पर लाभार्थियों को भीड़ में न खड़ा होना पड़े इसके लिए सभी वैक्सीन सेंटर को कॉल सेंटर से जोड़ा जाए। ताकि जिस दिन जितने लाभार्थियों को वैक्सीन लगानी हो, उन्हें फोन के जरिए सूचित किया जाए।

LIVE TV