Union Budget : कई बड़ी घोषणाओं के बीच बजट में यह रहा खास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट भाषण पढ़ना शुरू कर चुकी हैं। अपने भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की ओर से कहा गया कि कोविड-19 संकट के बाद से अबतक सरकार 5 मिनी बजट ला चुकी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार का बजट पेपरलेस हो चुका है। इस पेपरलेस बजट को वित्त मंत्री ने टैब के जरिए पेश किया।

आपको बता दें कि केंद्रीय बजट (Union Budget 2021-22) काफी अधिक अहम है। वित्त मंत्री कोरोना संकट के बीच यह बजट पेश कर रही हैं। इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है बल्कि इकोनॉमी को बहुत बड़ा झटका लगा है। ऐसे में देश के मिडिल क्लास के लोग, किसान, गरीब एवं वंचित तबका, विश्लेषक और उद्योगपति इस बजट से काफी आस लगाए बैठे हैं।

बजट से जुड़ी खास बातें

2020-21 में 4.21 करोड़ रुपये सरकार का खर्च
2021-22 में 4.39 करोड़ खर्च करने का सरकार का लक्ष्य
टीयर-2, टीयर-3 शहरों में गैस पाइप लाइन का विस्तार होगा।
हेल्थ सेक्टर का बजट 135 फीसदी बढ़ा।
स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया।
टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़।
बंगाल में 675 किमी नई सड़क बनेगी।
स्वच्छ भारत मिशन को 1.41 लाख करोड़।
आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना 61 हजार करोड़।

रेलवे पर 1.1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ रुपये।
17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खोले जाएंगे।
असम केरल और पश्चिम बंगाल में राजमार्ग की घोषणा।
चेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का ऐलान।
8500 किमी सड़क का निर्माण होगा।
सड़क मंत्रालय को 1.18 लाख करोड़।

उज्जवला योजना में 8 करोड़ लोगों को फायदा, 1 करोड़ नए लोग जोड़े जाएंगे।
जम्मू कश्मीर में भी गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट शुरु होगी।
जल जीवन मिशन 2.87 लाख करोड़।
वायु प्रदूषण 2.21 हजार करोड़।
इंश्योरेंस में विदेशी निवेश को बढ़ावा।

किसान और ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान।
गेहूं की एमएसपी डेढ़ गुना की गयी।
गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी।
1 लाख 41 हजार 930 करोड़ का धान खरीदा।
7 साल में दोगुने से ज्यादा धान खरीदा।

LIVE TV