अब CSK को मिलेगा नया कप्तान, धोनी ने दिए बड़े संकेत…

चेन्नई सुपरकिंग्स को अगले साल आईपीएल में नया कप्तान मिल सकता है क्योंकि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को इसके संकेत दिए। जी हां, आईपीएल 2020 का आखिरी मैच खेल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद सीएसके की कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए। 

मैच जीतने के बाद धोनी ने कहा, ‘यह एक कठिन अभियान था। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं। आप अगर 7-8 मैचों में पिछड़ जाते हैं उसके बाद वापसी करना वास्तव में मुश्किल हो जाता है। मुझे अपनी टीम व साथी खिलाड़ियों पर गर्व है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नीलामी के बारे में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। हमें अपने कोर टीम में थोड़ा बदलाव करना होगा। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि नीलामी के बारे में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। आईपीएल की शुरुआत में हमने एक टीम बनाई, जिसने दस साल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब यह अगली पीढ़ी को सौंपने का समय है।’

धोनी ने आगे कहा, हम मजबूत होकर लौटेंगे। हम यही जानते हैं। हम तालिका में 14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो सकते थे। यह एक ऐसा सीजन है, जिसमें केवल एक टीम ने (मुंबई) अच्छा खेला है या अधिकांश टीमों ने अच्छा खेला है। जब भी हमने ऋतु (ऋतुराज गायकवाड़) को बल्लेबाजी करते देखा है। उसने नेट सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 20 दिन बाद भी वह फिट नहीं था, जिसके कारण हम फाफ और वॉटसन के साथ जाते रहे।’ 

बता दें कि रविवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई को 154 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में चेन्नई ने 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने लीग में लगातार तीसरी फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा 62 रन की नाबाद पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस (48) और अंबाती रायुडू ने नाबाद 30 रन बनाए। 

LIVE TV