IPL 2020: आईपीएल के13वें सीज़न का आज से होगा आगाज़ इन दो टीमों के बीच देखने को मिलेगी धुआंदार टक्कर, जानें डिटेल
लोगों का इंतज़ार अब खत्म होते हुए नज़र आ रहा है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के13वें सीज़न का आगाज़ शनिवार(19 सितंबर 2020) को शाम 07 बजकर 30 मिनट से होने जा रहा है। शनिवार(19 सितंबर 2020) शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को ही आईपीएल(IPL)के इतिहास की सबसे सफल टीमें माना जाता है और दोनों के कप्तानों (महेंद्र सिंह धोनी, सीएसके और रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस) को उनके शानदार प्रदर्शन और क्रिकेटिंग ब्रेन के लिए जाना जाता है।आज इस मैच में दोनों टीमों के बीच धुआंदार टक्कर देखने को मिलेगी।
यह भी पढें : यूपी के सीएम ने किया बड़ा ऐलान, कहा प्रदेश में बनाएंगे सबसे…….
आपको बता दें, इस बार के आईपीएल(IPL)के सभी मैच यूएई (UAE)के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। सबसे ज्यादा 24 मैच दुबई, 20 मैच अबु धाबी और 12 मैच शारजाह में होंगे।