रोक के बावजूद विसर्जित हो रही मूर्तियां

राज्य सरकार की ओर से नदियों में मूर्ति विसर्जन लेकर रोक लगाई गयी है। इसी के साथ कोरोनाकाल में साफतौर पर यह कहा गया था कि इस बार मूर्ति विसर्जन संभव ही न हो सकेगा। लेकिन राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में तस्वीर अलग ही दिखाई दे रही है। माल थाना क्षेत्र के मंझी घाट और चंद्रिका देवी रोड समेत कई अन्य जगहों पर लखनऊ में बड़े आराम से नदियों में मूर्तियां विसर्जित की जा रही है।

लोग भारी संख्या में पहुंचकर वहां मूर्ति वसर्जन कर रहे हैं। आपको बता दें कि भले ही मौजूदा समय में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगी होने के साथ 5 से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर होने की भी रोक लगी हैं बावजूद इसके ऐसा हो रहा है। वहीं जिम्मेदार यह सब जानकर भी अनजान बन हुए हैं।

मंझी के निकट कई बार युवकों के डूबने की घटना भी सामने आई है फिर भी लोग यहां आकर बेरोकटोक होकर नदी में मूर्तियां विसर्जित कर रहे हैं। मूर्ति विसर्जन के लिए आ रहे कुछ लोग तो किनारे पर से ही पानी में मूर्तियां डाल रहे हैं लेकिन कुछ लोग काफी दूर अंदर जाकर मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुए नवें भी लगा रखी है। जिसमें बैठाकर वह मूर्तियां विसर्जित करवा रहे हैं।

LIVE TV