समाजवादी हुए महात्‍मा गांधी, पहनी लाल टोपी  

 

महात्मा गांधी के अपमानमुरादाबाद उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आया है। यहां बापू की प्रतिमा को किसी ने समाजवादी पार्टी की टोपी और दुपट्टा पहना दिया। अब इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

दरअसल मुरादाबाद में मेयर के लिए उपचुनाव हो रहा है, जिसकी वजह से शहर में उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार हो रहा था। इसी कड़ी में कंपनी बाग स्थित पार्क में शाम को समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम हुआ था।

यह भी पढ़ें : लंकापति रावण का मंदिर बनकर तैयार, 11 अगस्त को मूर्ति की स्थापना

महात्मा गांधी के अपमान से लोगों में आक्रोश

अगली सुबह जब लोग रोज की तरह पार्क में टहलने गये तो वहां मौजूद बापू की पीतल की मूर्ति के साथ हुए इस दुर्व्‍यवहार को देख हैरान रह गये। मूर्ति पर समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहनाया गया था। इतना ही नहीं बापू की मूर्ति से चश्मा भी गायब था। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि सपा के कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने बापू की मूर्ति को ये टोपी और दुपट्टा पहना दिया।

बापू की प्रतिमा के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है। यह बात प्रशासन तक पहुंची तो फौरन मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना का विरोध करने का मन बनाया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सपा ऐसी ओछी राजनीति अक्‍सर करती रहती है।

LIVE TV