50 हजार करोड़, 116 जिले और 6 राज्य में आज पीएम करेंगे इस योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। आपको बता दें कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश के भी 31 जिलों का चयन किया गया है।

.

गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ शनिवार को 11 बजे वेबकास्ट www.pmindiawebcast.nic.in के द्वारा किया जाएगा। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की अवधि 125 दिनों की होगी। इसे देश के उन जिलों में संचालित किया जाना है जहां प्रवासी कामगारों की संख्या 25 हजार से भी ज्यादा है। अभियान के तहत ऐसे 116 जिलों में रोजगार और अवस्थापना सृजन के तहत 25 प्रकार के काम करवाए जाएंगे। इस योजना पर 50 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होगी।

LIVE TV