ब्लैक विडो की रिलीज़ डेट कोरोना वायरस के चलते बढ़ी आगे, फै़ंस को करना होगा अब और लंबा इंतजार…

मार्वेल स्टूडियोज़ की इस साल की पहली फिल्म ब्लैक विडो को लेकर दर्शकों में अलग ही जोश बना हुआ था जो अब ठंडा हो जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत सरकार ने सभी सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दिए हैं जिसके चलते कई फिल्मों की रिलीज़ डेट पर इसका असर दिखाई दिया. इसी मुश्किल को देखते हुए मार्वेल स्टूडियोज की अगली फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है.

black widow

अमेरिका में ब्लैक विडो जहां 1 मई को रिलीज होने वाली थी वहीं भारत में इसकी रिलीज की तारीख 30 अप्रैल थी लेकिन कोरोना के संक्रमण की वजह से स्कारलेट की यह फिल्म की रिलीज डेट आगे टाल दी गई है। हालांकि अभी अगली रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है।

CoronaVirus: कान्स फ़िल्म फेस्टिवल ने लिया बड़ा फैसला, टला जून- जुलाई तक…

नो टाइम टू डाई, अ क्वाइट प्लेस पार्ट -2 और मुलान जैसी हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट भी कोरोना वायरस की महामारी के कारण आगे बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस के कारण विभिन्न देशों में थिएटर आदि बंद कर दिए गए हैं।

ब्लैक विडो को मार्वेल ने भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी की है। होली पर फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में नताशा रामानोफ यानी ब्लैक विडो का किरदार काफी रहस्यमयी रहा है। एमसीयू के दर्शक हमेशा ये जानने को उत्सुक रहे हैं कि आखिर ये रूसी योद्धा अमेरिका कैसे पहुंची और कैसे एक एवेंजर बन गई। ब्लैक विडो इसी रहस्य से पर्दा उठाने जा रही है।

फिल्म के टीजर और ट्रेलर को युवाओं के बीच काफी पसंद किया गया और अब होली के दिन मार्वेल ने इसका हिंदी ट्रेलर भी जारी कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी मार्वेल ने इसकी हिंदी डबिंग में काबिल कलाकारों की मदद ली है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को भी यूट्यूब पर लोग काफी चाव से देख रहे हैं।

LIVE TV