अमेरिकी उत्पादों पर चीन द्वारा शुल्क लगाये जाने भड़के डोनाल्ड ट्रंप , जाने पूरा मामला…
चीन और अमेरिका मने लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं. बतादें की अमेरिकी उत्पादों पर चीन द्वारा ने शुल्क लगाये जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क चुके हैं. बतादें की ट्रंप का कहना हैं की चीन को अमेरिकी उत्पादों पर 75 बिलियन डॉलर्स नए शुल्क नहीं लगाने चाहिए.
बतादें की ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी भी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यूएस एक अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगा. उन्होंने 300 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10% से 15% तक की दर से शुल्क बढ़ाए जाने की धमकी दी.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर एक अलग ही अंदाज में नजर आई जन्मभूमि, देखें क्या है खास
वहीं चीन और अमेरिका के तनाव के कारण चालू ट्रेड वॉर और बढ़ गया है, जिसने दुनियाभर में जारी आर्थिक मंदी को और बढ़ा दिया है, जिसका असर भारत में मंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है. फिलहाल इसका कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है.
दरअसल ट्रंप ने शुक्रवार को चीन में बिजनेस कर रही अमेरिकी कंपनियों से कोई विकल्प तलाशने को कहा. साथ ही वादा किया कि वाइट हाउस में इकनॉमिक टीम से मिलने के बाद वह आगे एक्शन लेंगे. ट्रंप ने ट्वीट में कहा, ‘ हमें चीन की जरूरत नहीं, हम उनके बिना बहुत अच्छे हैं. हमारी बड़ी कंपनियों को चीन के अलावा विकल्प खोजने चाहिए, जिसमें कंपनियों को वापस घर लाना भी शामिल है.
जहां चीन के व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से अमेरिका और चीन के बीच गतिरोध और गहराएगा. यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष क्रेग एलन ने कहा, ‘हर किसी को पता था कि यह होगा. यह कदम चौंकाने वाला और निराशाजनक है.