मड़वारानी वृक्षारोपण के तहत एक युवक के फार्मूले की जमकर हुई सहारना

रिपोर्ट – अमर  

छत्तीसगढ़ : सरगुजा के मैनपाट जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला मड़वारानी पहाड़ वनो की कटाई के कारण धीऱे-धीरे बंजर हो गया था. लेकिन अब एक समााजिक संगठन की पहल से इस पहाड़ मे हरियाली लाने के लिए काम शुरु कर दिया गया है. जिसके तहत आज अम्बिकापुर पहुंचे प्रदेश के पीसीसीएफ ने इस खूबसूरत पहाड़ में हरियाली लाने के उदे्श्य से पौधारोपण किया| खास बात ये रही है कि इन पौधों को बचाने के लिए एक युवक के फार्मुले को पीसीसीएफ ने जमकर सराहा|

सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र मे स्थित बरगंवा गांव मे संचालित एक संस्था द्वारा इलाके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ही पर्य़ावरण की दिशा में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है.

लंबे समय से बिमार चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन

जिससे प्रभावित होकर आज छत्तीसगढ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी अम्बिकापुर पहुंचे.. और संस्था के लोगो के बुलावे पर वो बरगंवा स्थित मड़वारानी पहाड़ पहुंचे. और वहां पहुंचने के बाद गांव वालो और समाजसेवियों के साथ मिलकर राकेश चतुर्वेदी ने पौधरोपण के कार्यक्रम मे हिस्सा लिया.

इतना ही नही एक नवजवान युवक द्वारा पौधों को बचाने के फार्मुले की उन्होने जमकर तारीफ की..

दरअसल पौधो को बचाने के लिए युवक सुशील कुमार बखला ने चार वर्ष पहले एक फार्मुला इजात किया था. जिसके तहत वो शरीर की शक्ति बढ़ाने के बाद फेंक दिए जाने वाले गुलुकोज के बोतलो का प्रयोग पौधो की सिंचाई के लिए करता आ रहा है.

इस सफल प्रयोग को मड़वारानी पहाड़ मे लगाए गए पौधे के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.. इधऱ इस कार्यक्रम मे पीसीसीएफ के साथ ही क्षेत्र के विधायक डाँ प्रीतम राम भी मौजूद रहे .. उन्होने मड़वारानी पहाड़ को सरंक्षित करने के लिए किए जा रहे प्रयासो की तारीफ की..

जगदलपुर सर्किट हाउस में युवक ने नेताओं की मौजूदगी में की आत्महत्या

सरगुजा जिले मे वनो की कटाई एक गंभीर समस्या है. कुछ समय पहले तक यहां के पेड़-पौधो की बदौलत जिले का मौसम संतुलन मे रहता था. लेकिन आज के समय मे मौसम इंसानो के प्रतीकूल होता जा रहा है. लिहाजा वृक्षारोपण से लेकर उसके बचाने तक के उपाय अगर लगातार जारी रहें… तो शायद वो दिन दूर नही जब सरगुजा फिर से मौसम का स्वर्ग बन जाए।

LIVE TV