नहीं चाहते घर में हो किसा बुरी ताकत का आगमन तो नमक से करें ये वास्तु का उपाय..

अगर खाने में नमक की कमी हो जाए तो खाना बेस्वाद लगने लगता है और अगर बहुत ज्यादा हो जाए तो हलक से नहीं उतरता. इसलिए कहते हैं नमक स्वादानुसार डालना चाहिए. ऐसे तो नमक के और भी फायदे होते हैं लेकिन आप शायाद ही जानते होंगे कि वास्तु के अनुसार ये आपके घर की खुशियों को भी लौटा सकता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.
salt

वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहिए इससे वास्तुदोष दूर होता है। इसका कारण यह है कि नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक उर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। जिनसे घर में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

खरौद राज के आदिवासी समाज ने ग्राम पकरिया में रैली का किया भव्य स्वागत 

शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे विचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है।

डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है। कारोबर में उन्नति के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर और तिजोरी के ऊपर लटकाना लाभप्रद माना गया है।

रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलकार हाथ पैर धोने से तनाव दूर होता है और नींद अच्छी आती है। राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी इससे दूर होते हैं।

LIVE TV