झाँसी के बडगांव में घर में हुआ ब्लास्ट, क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल
REPORT- Kuldeep Awasthi/Jhansi
थाना बड़ागांव क्षेत्र की एक दुकान में अर्धरात्रि को ब्लास्ट हो गया। जहां एक ओर ब्लास्ट होने से हजारों क्षति हुई है वही दूसरी ओर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। किन कारणों से यह हादसा हुआ है या इसके पीछे किसी साजिश है, पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
थाना बड़ागांव इलाके के ग्राम छपरा निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर पुत्र रामसिंह ने बताया कि घटना रात के करीब 12 बजे की है। घर के सभी सदस्य सो रहे थे।
अचानक हुई ब्लास्ट से सभी की आँख खुल गयी। जब देखा तो दुकान का सारा सामान तहस नहस हो चुका था, साथ ही दीवार में भी दरार पड़ गयी।
हमीरपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 किसानों सहित आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना बड़ागांव पुलिस व डायल हंड्रेड सहित और भी फोर्स मौके पर पहुंच गया। पीड़ित के माने तो बारूद की टोपी फटने से यह हादसा हुआ है, मौके से ब्लास्ट में प्रयोग होने वाली बत्ती भी मिली है।
करीब डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।