संभल के गुन्नौर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल और साथी फरार
REPORT-MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL
जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली इलाके में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर मूसलाधार बारिश के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । जहाँ मुठभेड़ के दौरान बदायूं जिले के रहने वाले एक बदमाश को गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश बारिश का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर एसपी यमुना प्रसाद आधा दर्जन थानों के साथ मौके पर पहुंचे। आज संभल एसपी युमना प्रसाद का 39 वी बदमाशो के बीच मुठभेड़ है योगी की यह पुलिस आने वाले पर्व को देख सक्रिय है हर हल में मिशन योगी सुधर जाऊ वर्ना गोली खाओ.
दरअसल कुछ समय पहले गुन्नौर कोतवाली इलाके में बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद से गुन्नौर कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार रात को गुन्नौर कोतवाली पुलिस मुरादाबाद आगरा हाईवे पर जुनावई गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहा तो सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोकने पर बाइक सवार दोनों युवकों ने बाइक को तेज गति से दौड़ा दिया। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा शुरू किया तो दोनों युवक थोड़ी दूरी पर सैंजना मुस्लिम गांव के पास बाइक गांव के रास्ते पर छोड़ कर जंगल में घुस गए।
पुलिस ने बदमाशों के होने की सूचना एसपी यमुना प्रसाद को देकर जंगल की घेराबंदी शुरू की तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसी बीच एसपी यमुना प्रसाद आधा दर्जन थानों का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने बदमाश से मोर्चा लेन शुरू कर दिया। दोनों तरफ से गोलियां चली तो एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा।
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच पुलिस की दूसरे बदमाश से मुठभेड़ चल रही थी तभी एक सिपाही नवनीत भी गोली लगने से घायल हो गया।
एसबीआई की इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू
जबकि दूसरा बदमाश बारिश का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद घायल बदमाश और घायल सिपाही को उपचार के लिए तुरंत ही गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर उसका उपचार शुरू किया गया।
वहीं पुलिस मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदायूं जिले के रहने वाले किशन वीर नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जबकि इसका दूसरा साथी बदमाश मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश किशन वीर पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी मुकदमे दर्ज हैं जो कि काफी समय से वांछित चल रहा था। फिलहाल दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस तलाश कर रही है।