गया में लू का आतंक : 24 घंटों में गईं 17 जान,  44 की हालत गंभीर !

बिहार के गया में पिछले 24 घंटों में लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि समूचे राज्य में गर्मी की वजह से 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

लू लगने से 100 से अधिक बीमार लोग अस्पताल में भर्ती हैं. औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में लू लगने के कारण ये मौतें हुई हैं.

गया में लू से पीड़ित 44 लोगों का अभी भी शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि विगत 2 दिनों में ही लू से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 मरीज मरणासन्न अवस्था में अस्पताल पहुंचे हैं.

डॉ. ने बताया कि अभी भी अस्पताल में 44 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने हरसंभव व्यवस्था की है.

 

PAC जवान मुनीश यादव ने यूपी की योगी सरकार का किया विरोध, हुआ नौकरी से बाहर !…

 

मरीजों के लिए अलग से बेड लगाए गए हैं. चिकित्साकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं. जो भी मरीज यहां आ रहे हैं, उनका समुचित इलाज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.

मरीजों की स्थिति से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है.

डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कहा कि सबसे अधिक गया जिले से मरीज यहां इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं. इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद और झारखंड के चतरा जिला के हंटरगंज से मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचे हैं.

गया और पटना का शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार देर रात तक लू के कारण 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “विभिन्न अस्पतालों में दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है.” गया और नवादा दोनों जिलों में लू प्रभावित 60 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपया का मुआवजा देने की घोषणा की है.

सरकार ने मृतकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लू को लेकर चेतावनी भी जारी की है और लोगों को दिन के समय बाहर जाने पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी है.

 

LIVE TV